भ्रष्टाचार उजागर करने पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पत्रकारों को दे रहा जानमाल की धमकी
महराजगंज। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु संपूर्ण भारत में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है एवं धारा 144 लागू की गई है। कोरोना वायरस के बचाव हेतु के लिए समाजिक दूरियां हेतु का पालन शासन के द्वारा जनहित में जारी किया गया है उसके बावजूद ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों की मनमानी एवं दबंगई से सामाजिक दूरी न बनाकर बैंकों पर बडी संख्या में भीड़ इकट्ठा लगाकर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र का प्रकाश में आया है कि बुधवार को शाम 5 बजे उक्त थाना क्षेत्र के मनिकौरा चौराहे पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चन्दू गुप्ता के द्वारा दैनिक आज समाचार पत्र के रिपोर्टर को फोटो खींचने पर फोन पर जानमाल की धमकियां दी गई।
दूसरा मामला सी न्यूज के रिपोर्टर अभिमन्यु शर्मा से जुड़ा है जिन्हें पुरंदरपुर चौराहे पर स्थित पूर्वांचल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए फोन पर भद्दी भद्दी गालियां दी गईं। जिसका ऑडियो कॉल रिकॉर्ड वायरल हो गया।