प्रेमिका के लिए अपनी ही पत्नी को कोबरा सांप से कटवाकर उतारा मौत के घाट..

432

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पति ने पूरी साजिश के तहत अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। साजिश भी इस तरह से रची गयी थी जिसे देखकर ये लगे कि ये हत्या नहीं.. इसके लिए आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के लिए कोबरा सांप का इस्तेमाल किया।

Advertisement

पत‍ि पांच हजार रुपये का जहरीला कोबरा सांप खरीदकर लाया और 11 द‍िन तक उसे अलमारी में रखा रहा. एक द‍िन सोती हुई पत्नी के मुंह पर तक‍िया रखकर उसे मार द‍िया. उसके बाद च‍िमटे से सांप का मुंह पकड़कर पत्नी के हाथ पर कटवा द‍िया ज‍िससे पुल‍िस को लगे क‍ि पत्नी की मौत सांप के काटने से हुई है लेक‍िन पुल‍िस ने कात‍िल पति को आख‍िर अपनी ग‍िरफ्त में ले ही ल‍िया. यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है.

इंदौर के संचार नगर एक्सटेंशन में रहने वाली शिवानी पटेरिया की मौत का खुलासा पुलिस ने कर द‍िया है. उसकी हत्या बैंक अफसर और पति अमितेष पटेरिया ने तकिए से मुंह दबाकर की थी. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक महीने पहले प्लानिंग की और फिर राजस्थान के अलवर से ब्लैक डेजर्ट कोबरा सांप लाकर पत्नी के पास रखा ताकि बता सके कि सांप के काटने से मौत हुई है.