भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप अमेरिका में देखा जा रहा है।
Advertisement
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 8 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख के पार पहुंच गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा कि अमेरिका में स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर 2.30 बजे तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 2,97,575 मामले थे और महामारी के चलते अब तक कुल 8,098 मौतें हुई हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अकेले कुल 3,565 लोगों ने जान गंवाई है।
वहीं, 846 और 479 मौतों के साथ क्रमश: न्यूजर्सी और मिशिगन प्रभावित स्टेट की इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।