BRD का कोरोना वार्ड फुल, इलाज के लिए 8 घंटे तक भटकता रहा कोरोना मरीज़

624

गोरखपुर। गोरखपुर में लाक्षणिक कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था चरमराने लगी है। अगर आप कोरोना पॉजिटिव पाए गए और आपको कोरोना के कोई लक्षण भी है तो आप को गोरखपुर में इलाज पालन के लिए काफी मशक्कत करनी होगी।

Advertisement

कल कुछ ऐसी ही घटना हुई जहां जिले में कोरोना पॉजिटव बुजुर्ग मां को एक बेटा साढ़े आठ घंटे तक शहर के एक अस्पताल से लेकर दूसरे अस्पताल तक चक्कर काटता रहा, गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन न सरकारी और न ही प्राइवेट अस्पताल ने मां को भर्ती किया।

देर रात 11.25 बजे एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद बुजुर्ग महिला को एक निजी अस्पताल ने काफी ना-नुकुर के बाद भर्ती किया।

जानकारी के मुताबिक फल मंडी के पीछे रहने वाली 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तबीयत 16 जुलाई को खराब हुई थी। परिजन उसी दिन देर रात महिला को दाउदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

डॉक्टरों ने कोविड-19 जांच की सलाह दी। इसके बाद निजी लैब से जांच कराई गई तो शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्राइवेट अस्पताल ने दोपहर तीन बजे के करीब ये कहते हुए मरीज को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया की हमारे यहां कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था नहीं है।