उरुवा क्षेत्र में बीते रविवार की रात दिल्ली से एम्बुलेंस से आये मरीज में करोना की पहचान के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दिल्ली से मरीज के साथ आये दोनो व्यक्तियों को भी रात में ही जिला अस्पताल गोरखपुर में क्वारन्टीन किया गया है। जबकि मरीज के कुल 16 परिजनों को दिन सोमवार को 11 बजे गोरखपुर क्वारन्टीन के लिए भेजा गया।
उरुवा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग निवासी 50 वर्षीय बाबूलाल पुत्र नंदलाल 26 अप्रैल 2020 की दोपहर एम्बुलेंस से दिल्ली से अपने घर आया। बाबूलाल हार्ट, सुगर व बीपी की समस्या के साथ माइनर हार्ट अटैक के कारण 19 अप्रैल को फरीदाबाद सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 से सीधा रेफर होकर दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
उसके बाद 26 अप्रैल को दिन के 2 बजे एम्बुलेंस के साथ उरुवा थाना क्षेत्र के सई बुजुर्ग निवासी राममुनि और असिलाभार के सोनू के साथ अपने गाँव हाटा बुजुर्ग आया।
शाम को 5 बजे बाबूलाल की तबियत बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा लाये। जहाँ चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए बाबूलाल को जिला अस्पताल भेजा उसके बाद जिला अस्पताल से रेफर होकर मेडिकल कालेज पहुँचा। जहाँ चिकित्सकों ने जाँच में बाबूलाल को करोना पॉजिटिव पाया।
दिन मंगलवार को जिलाधिकारी के विजय पांडियन व वरिष्ठ पुलिस सुनील गुप्ता द्वारा थाना उरुवा अंतर्गत गाँव हाटा बुजुर्ग, असिलाभार व सई बुजुर्ग का निरीक्षण कर मातहतों संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया और उक्त तीनों गावों सहित तीन किमी दायरे के अंदर बैरियर लगाकर तीन किमी तक सील किया गया है।
जबकि 1 किमी की परिधि को रेड जोन घोषित किया गया है। रेड जोन पूरी तरह से सील रहेगा। चिकित्सकों को डोर-टू-डोर एक्टिव पेशेंट की पहचान का निर्देश दिया गया है।