गैंगरेप की पीड़िता का कोरोना टेस्ट पॉजिटव, आरोपी गए क़वारन्टीन में
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किशोरी की बिल्डिंग में रहने वाले नाबालिग लड़के ने किशोरी से दोस्ती कर अपने एक रिश्तेदार के साथ वारदात को अंजाम दिया। शिकायत पर आरोपियों को पकड़ लिया गया। शनिवार को लेडी हार्डिंग अस्पताल से किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट आई तो सभी के होश उड़ गए। क्योंकि, वह कोरोना पॉजिटिव निकली।
आरोपी को भेजा गया जुवेनाइल बोर्ड
नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। बालिग रिश्तेदार को कोर्ट में पेश कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। ऐसे में दोनों आरोपियों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना थी। इसको लेकर पुलिस ने तिहाड़ जेल प्रशासन और बाल सुधार गृह को पत्र लिखकर दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन रहने के लिए कहा गया है।
कोरोना संक्रमण पता चलते ही हड़कंप
मामले का पता चलते ही नबी करीब थाने, जेजे बोर्ड, तिहाड़, तीस हजारी कोर्ट में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने दोनों के संपर्क में आए सभी मजिस्ट्रेट, रीडर, पुलिस अधिकारियों व अन्य लोगों को होम क्वारंटीन होने के लिए कहा है। किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों आरोपियों के सैंपल भी लेकर उनको टेस्ट करवाने के लिए कहा गया है।