देवरिया के तीन में से दो मरीजों के कोरोना टेस्ट निगेटिव, मिल सकती है राहत

477

गोरखपुर। देवरिया जिले के तीन कोरोनावायरस मरीजों में से 2 मरीजों का टेस्ट अब नेगेटिव आया है। हालांकि यह फाइनल रिपोर्ट नहीं है इसके बाद भी कुछ टेस्ट होंगे जिनके नेगेटिव आने पर इन्हें संक्रमण मुक्त घोषित किया जाएगा। इन दोनों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Advertisement

आपको बता दें कि एंबुलेंस बुक कर मुंबई से आए देवरिया के लोगों 2 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था। ये दोनों देवरिया के रामपुर कारखाना के पास विशनपुर कला कर भैंसाडाबर के रहने वाले थे।

संक्रमण की जानकारी मिलते ही इन दोनों गांवों को सील कर दिया गया था। इन मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करते हुए उनका इलाज किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ कल देवरिया के भटनी हरैया गांव में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज गया है जिसका अभी इलाज चल रहा है। हाल ही में 25 वर्षीय युवक मुंबई से लौटा था और क़वारन्टीन में रह रहा था।