बनकटा में मिला कोरोना संदिग्ध, जांच के लिए भेज सैम्पल
बनकटा देवरिया। विकासखंड बनकटा के हाता गांव निवासी 38 वर्षीय एक कोरोना संदिग्ध मरीज का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भाटपाररानी ले जाकर उसका कोडिव19 टेस्ट सैम्पल लिया गया।
Advertisement
वह 27 मई को पुणे से ट्रेन द्वारा घर आया था और अपने गांव के विद्यालय में क्वारंटीन था। तबीयत बिगड़ने पर ग्राम प्रधान द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिया गया।
पुनः बनकटा पीएचसी से दवा देने के बाद फिर उसे क्वारंटीन सेंटर पर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ मनीष कुमार सिंह फार्मासिस्ट मृत्युंजय कुमार सी एच ओ आदित्य सिंह बघेल, सहदेव सिंह बघेल व बृजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।