गोरखपुर। एक साल पहले कोरोना के प्रकोप का जो दौर जो शुरू हुआ था अब वो फिर से लौटता दिख रहा है। हालांकि लोग अब पहले की तरह गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं इसलिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं ।
Advertisement
गुजरात, महराष्ट्र और दिल्ली समेत सात राज्यों से गोरखपुर आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा। एयरपोर्ट, रेलवे व बस स्टेशनों पर जांच बूथ बना दिए गए हैं।
तीनों जगह से यात्रियों की सूची मंगाई जा रही है। फोन कर लोगों को 14 दिन होम क्वारंटीन की सलाह दी जा रही है। पाजिटिव आने वालों के सम्पर्क में रहने वाले 25 लोगों की जांच कराने का सीएमओ ने निर्देश दिया है।
मुंबई, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, केरल, कर्नाटक व तमिलनाडु से आने वालों की सघन निगरानी की जा रही है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस स्टेशन पर जांच बूथ बना दिए गए हैं।
10 फीसद यात्रियों की एंटीजन से कोरोना जांच की जा रही है और आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। फिलहाल, अभी तक बाहर से आए लोगों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
मंगाई जा रही यात्रियों की सूची
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस स्टेशन से यात्रियों की प्रतिदन सूची मंगाई जा रही है। उन्हें कंट्रोल रूम से फोनकर 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहने का सुझाव दिया जा रहा है। इसके लिए तीन शिफ्ट में तीन डॉक्टर, तीन फार्मासिस्ट, आठ अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वहां से आने वालों को होम क्वारंटीन किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि जो भी संक्रमित मिले, उसके संपर्क में आने वाले 25 लोगों की कोरोना जांच कराई जाए, जिनमें लक्षण दिखें, उनकी आरटीपीसीआर जांच के लिए भी नमूने लिए जाएं।