ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व तहसीलदार सदर सहित पांच का कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव

388

गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल व तहसीलदार सदर डा संजीव दीक्षित सहित कानूनगो प्रदुम्न सिंह अर्दली मुक्तिनाथ ड्राइबर मो सलीम के मोबाइल आरोग्य सेतु ऐप पर हाई रिस्क लिख कर आने लगा था एहतियातन इन पांच लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था।

Advertisement

बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में जाँच भेजा गया था इनका रिपोर्ट आज नेगेटिव आया। इन पांचों लोगो के मोबाइल पर हाई रिस्क जाेन होने के साथ ही एहतिहात बरतने का मैसेज आया था।

इसके तत्काल बाद सजगता बरतते हुए दोनों अफसरों के नमूने के साथ कानूनगो व अर्दली तथा ड्राइवर का नमूना जांच के लिए भेजे गए थे।

आज दोनो अधिकारियों ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित के साथ-साथ कानूनगो प्रदुमन सिंह अर्दली मुक्तिनाथ ड्राइवर मोहम्मद सलीम का बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। रिपोर्ट आने के तत्काल बाद ही यह अधिकारी अपने अपने कार्यों पर तत्परता के साथ लग गए ऐसे अधिकारी व कर्मचारी सदा गोरखपुर में बने रहे जो विकास के पथ पर गोरखपुर को आगे ले जाने में तत्पर रहते हैं।