मेडिकल कॉलेज में नहीं भर्ती किये जायेंगे बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज़

408

गोरखपुर मंडल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब नई व्यवस्था बनाई है। अब सामान्य मरीजों जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे लेकिन टेस्ट पॉजिटिव है, उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं किया जाएगा।

Advertisement

इन मरीजों को अपने-अपने जिले मरीजों को कोविड-19 लेवल वन के अस्पताल में भर्ती करना होगा।शासन के निर्देश पर हर जिले में लेवल-वन अस्पताल बने हुए हैं। इससे पहले गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज जिलों वे सभी मरीज बीआरडी में भर्ती कराए जा रहे थे।

हालांकि अगर इस दौरान मरीजों को कोई दिक्कत होती है या तबीयत ज्यादा खराब होती है और लक्षण गंभीर होता है तो बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने लेवल टू व थ्री अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

दूसरे जिले के कोरोना संक्रमित की मौत अगर गोरखपुर में होती है तो उसका अंतिम संस्कार संबंधित जिले के अधिकारी कराएंगे। अभी तक यह काम गोरखपुर के अधिकारी की देखरेख में होता था।

स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक कोरोना संक्रमित शव जिले से बाहर नहीं जाएगा। इतना जरूर होगा कि गोरखपुर की जगह संबंधित जिले के अधिकारी यहां आकर अंतिम संस्कार कराएंगे।

सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने कहा कि दूसरे जिलों के अलक्षणिक कोरोना पॉजिटिव अब अपने जिले के ही कोविड-19 लेवल-वन अस्पताल में क्वारंटीन होंगे। गंभीर होने पर ही उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। शव के अंतिम संस्कार के लिए भी संबंधित जिले की टीम यहां आएगी।