कोरोना इफेक्ट: बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होगा इंडिया-साउथ अफ्रीका का मैच

664

लखनऊ। कोरोना वायरस का असर अब राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों पर भी पड़ रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला वन-डे मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युधवीर सिंह ने कहा है कि हमने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) के अधिकारियों से बात की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला क्रिकेट मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 15 मार्च को खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. यह फैसला देश भर में फैले कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है.

खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी खेल महासंघों से कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वे यह सुनिश्चित करें कि देश में होने वाले किसी भी खेल आयोजन के लिए दर्शकों को न आमंत्रित किया जाए.