कोरोना : देश में पहली बार आपदा प्रबंधन कानून लागू
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मोदी सरकार ने देश में पहली बार नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (NDMA) लागू किया है। यह एक्ट बुधवार (25 मार्च) से लागू हुआ है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च शाम को गृह मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों की बैठक ली थी। इसके बाद ही पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की।