भारत में कोरोना मामले साढ़े 18 लाख के पार, पिछले 7 दिनों में करीब 5500 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया में अब रोजाना सबसे ज्यादा मामले भारत में आ रहे हैं और कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में हो रही है। इस मामले में अमेरिका और ब्राजील भी अब पीछे है।
Advertisement
देश में पिछले 24 घण्टों में 52,050 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 803 लोगों की मौत भी हुई है।
जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 48,622 और 17,988 मामले आए. वहीं क्रमश: 568 और 572 मौतें हुई।