आजमगढ़ में फूटा कोरोना बम, एक डॉक्टर सहित 15 लोग मिले कोरोना संक्रमित

578

आजमगढ़। देशभर में कोरोना के केस बढ़ते ही चले जा रहे हैं। जबसे प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ तबसे हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ का है जहां एक डॉक्टर सहित 15 लोग एक साथ संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ जनपद में पहली बार किसी चिकित्सक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंडलीय जिला अस्पताल के सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद कंटेंमेंट जोन बनाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक जनपद में 55 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 44 सक्रिय हैं।

Advertisement

जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में अप्रत्याशित बढोत्तरी दर्ज की गई है। मेंहनगर ब्लाक में दो लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसमें एक सिंहपुर सरैया गांव से एक व्यक्ति है, जो 16 मई को मेरठ से आया था। इसके साथ ही पवनीं कला निवासी एक 16 वर्षीय युवक मुंबई से आया था। दोनों राधा-कृष्ण इंटर कालेज गौतम नगर गोपालपुर में क्वारंटीन थे।

फूलपुर ब्लाक के दो लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें अंजानशहीद निवासी व्यक्ति 18 मई को ट्रेन से मुंबई से आया था। उधर माहुल के पास स्थित कंदरा निवासी भी 18 मई को ट्रेन से मुंबई से आया था और दोनों पहले से क्वारंटीन थे। सबसे ज्यादा छह मरीज तरवां ब्लाक के मेहनाजपुर क्षेत्र में मिले हैं।