महाराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बीसोखोर में दीवार पर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि के नाम मुर्दाबाद नारा लिखा गया था।
Advertisement
इस वाल पेंटिंग को वर्तमान प्रधान के ससुर जी के द्वारा मिटाने पर विवाद हुआ जिसमें उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना लेकर गांव में आक्रोश कायम हो गया है।
जानकारी मिलते ही कोठीभार थानाध्यक्ष गांव में पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल किया वह गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह प्रमोद शर्मा पुत्र प्रताप नारायण शर्मा नाम का एक व्यक्ति जो गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी का समर्थक था अपने प्रत्याशी के नाम जिंदाबाद व वर्तमान प्रधान मुर्दाबाद का नारा लिख रहा था।
उसी समय मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंदन प्रजापति के पिता श्रीचंद प्रजापति वहां से गुजर रहे थे। प्रधान प्रतिनिधि के पिता ने इसका विरोध किया परंतु दीवाल पर मुर्दाबाद लिख रहा आरोपी मुर्दाबाद की वाल पेटिंग लिखना नहीं रोका और लिख कर वहां से चला गया।
आरोपितों के पेंटिंग कर चले जाने के बाद प्रधान प्रतिनिधि के पिता श्रीचंद प्रजापति बेटे के नाम दीवार पर लिखे मुर्दाबाद का नारा मिटाने लगे तभी आरोपि पुनः आ गया और श्रीचंद प्रजापति के साथ मारपीट करते हुए उनको धक्का दे दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव कायम हो गया। बीसोखोर गांव में आक्रोश तथा घटना को लेकर गुस्से का माहौल कायम हो गया लोग आरोपितों के खिलाफ गुस्सा जताने लगे।
संयोग अच्छा था कि कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव भारी संख्या में फोर्स लेकर घटना पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना पर निचलौल क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार व कोठीभार थाना के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव फोर्स लेकर गांव में पहुंचे और कानून व्यवस्था बनाए रखने की कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रकरण में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरोपी प्रमोद शर्मा पुत्र प्रताप नारायण शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और तहरीर के आधार पर धारा 147,323,302,दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।