बड़हलगंज में आपको सहायता की जरूरत तो इनसे संपर्क करें, ये फोटों भी नहीं खींचते

933
Advertisement

इस समय वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सभी लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को है जो रोज कमा कर अपना दिन गुजारते थे। मगर इस दुख की घड़ी में कई दानवीर सामने आए हैं जो गरीब-बेसहारा लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे ही एक हैं बड़हलगंज के मूल निवासी व दीवानी कचहरी गोरखपुर के अधिवक्ता प्रणव द्विवेदी शुभम जो कोरोना जैसी महामारी के बीच जरूरतमंद लोगों तक अपने साथीयों के साथ मदद पहुंचा रहे हैं। अब तक संसारपार ठकुरईया हरिजन बस्ती, मिश्रौली, मरवट, बसावनपुर, बेईलिया, इत्यादि गांवों में राशन वितरण का कार्य हो चुका है और यह क्रम निरंतर जारी है। छोटे भाई बहनों के साथ मिलकर राशन सामग्री पैक होती है।

Advertisement

बड़हलगंज क्षेत्र के वास्तविक जरूरतमंदों की खोज कर उन लोगों को राशन पहुंचाया जा रहा है। सबसे अलग बात ये है कि वितरण के दौरान ये लोग अन्य लोगों की तरह फोटो नहीं खींचते जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस समाजसेवा में प्रणव के साथ अवनीश धर द्विवेदी हमेशा मौजूद रहते हैं। तो अगर आपको भी बड़हलगंज क्षेत्र में सहायता की जरूरत है या फिर आपको कोई जरूरतमंद दिखे तो दिए गए नंबर पर कॉल करें 9454118601

Advertisement
Advertisement