स्वास्थ्य सुविधाओं को बहाल करने को लेकर कांग्रेस नेता पंकज द्रिवेदी ने सौंपा ज्ञापन

456

बस्ती। युवा कांग्रेस नेता पंकज द्विवेदी ने वीरांगना रानी तलास कुंवरि जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में बंद पड़े अल्ट्रासाउंड जाँच और अन्य जाँच की सुविधा शुरू कराने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

Advertisement

पंकज ने कहा कि भाजपा सरकार आए दिन यह दावा करती है कि उसके राज में स्वास्थ्य सेवाएं बहुत बेहतर हुईं हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है।

बस्ती जिला मुख्यालय स्थित वीरांगना रानी तलाश कुंवरि महिला चिकित्सालय में स्थितियां बिल्कुल दांवों के विपरीत हैं।

अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ना होना,पैथोलॉजी लैब को प्राइवेट हाथों में देने से मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

दूर-दराज से आये मरीजों को अस्पताल आने के बाद बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड और खून जाँच कराना पड़ता है। जिसके चलते गरीबों पर काफी आर्थिक दबाव पड़ता है।

आदर्श पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि महिला अस्पताल में अन्य निजी अस्पतालों के कई लोग घूमते हैं जो मरीजों को अपने अस्पतालों में ले जाने के लिए आते हैं। अमन श्रीवास्तव ने कहा कि इसमें कई सरकारी लोग भी शामिल है।

कई ऐसे दावे भी है कि अस्पताल में मरीज को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने से लेकर दवा के कमीशन तक पर लेने वाले लोग भी अस्पताल के परिसर में घूमते हुवे देखे जा सकते हैं।

गरीब मरीज ऐसे लोगों का आये दिन शिकार होते रहते हैं इसलिए ऐसे लोगों पर अंकुश लगना जनहित में होगा।

पंकज ने कहा कि अगर 1 सप्ताह के अंदर ऐसा नहीं होगा तो इस परिस्थिति में कांग्रेस पार्टी को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वेश शुक्ल “त्यागी”, अभिषेक सिंह, पवन वर्मा, गोविंद, अमन श्रीवास्तव, सुधीर यादव, विवेक श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, पिंटू, आदि लोग मौजूद रहे।