Home न्यूज़ गोरखपुर में दुकान खोलने को लेकर असमंजस, राज्य सरकार के दिशा निर्देशों...

गोरखपुर में दुकान खोलने को लेकर असमंजस, राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार

देर रात केंद्र सरकार जरूर और गैरजरूरी सभी तरह के दुकानों को खोलने की अनुमति तो देदी लेकिन अभी जिला स्तर पर दुकान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

जिला प्रशासन एक तरफ राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहा है वहीं दूसरी तरफ दुकाने खोलने पर होने वाले अचानक भीड़ को नियन्त्रित करना भी मुश्किल होगा।

जिला प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि अभी गोरखपुर में दुकानों को खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यथास्थिति बरकरार रहेगी। अगर राज्य सरकार की तरफ से कोई आदेश आता है तो आदेश के अनुरूप अनुमति दी जाएगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए शनिवार से सभी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. इसमें जरूरी और गैर-जरूरी सामान की दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों में काम करने वालों को लॉकडाउन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. हालांकि गृह मंत्रालय ने शॉपिंग मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं दी है.

गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल को जारी अपने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि लॉकडाउन में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत व नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूद आवासीय परिसरों और निकट पड़ोस (गली-मोहल्ले) की दुकानों के साथ ही स्टैंड अलोन दुकानें खोलने की अनुमति होगी.

Exit mobile version