आपस में प्रेम व भाईचारा संकल्प के साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ मेगा चित्र प्रदर्शनी का समापन
गोरखपुर। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पर मेगा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन ग्राम हिन्दू खेडा, मजरा पहाड़पुर, बनी में पांच दिवसीय चित्र प्रदर्शनी दिनांक 27 फरवरी से 2 मार्च 2020 तक किया गया।
इस कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि वीरेन्द्र कुमार तिवारी, माननीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि०, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आशीष कनौजिया, वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे।
इस चित्र प्रदर्शनी में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा की भारत सरकार द्वारा आमजन के लिए जीतनी भी योजनायें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बनाए जा रहे है, उसका प्रचार-प्रसार जागरूकता रैली व चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो, लखनऊ द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रयास किया जा रहा है।