UP पुलिस में भी लागु होगा कमिश्नर प्रणाली

524

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।  यह प्रणाली लागू होने के बाद इस पद पर एडीजी स्तर के आईपीएस की तैनाती की जाएगी। सोमवार (13 जनवरी) को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। इसी वजह से दोनों जिलों में एसएसपी के पद पर अभी तैनाती नहीं की गई है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार देश के दूसरे राज्यों में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली के बारे में अध्ययन करने के बाद इसका प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में रखने का फैसला किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह और पुलिस विभाग के अफसरों ने डीजीपी मुख्यालय से भेजे गए प्रस्ताव पर काफी मंथन करने के बाद उसे अंतिम रूप दिया। प्रयोग के तौर पर अभी केवल दो जिलों में यह प्रणाली सीमित रखने के कारण पुलिस कमिश्नर को दिए जाने वाले अधिकारों पर काफी विचार-विमर्श किया गया। यह प्रयोग सफल होने पर इसे 10 लाख से अधिक आबादी वाले अन्य बड़े शहरों में भी लागू करने पर विचार किया जाएगा।