पनियरा के हॉटस्पॉट गांव रतनपुरवा पहुंचे कमिश्नर व DIG, दिए आवश्यक निर्देश

566

महाराजगंज। महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुरवा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और प्रशासन ने गांव के मुख्य मार्गों को बैरियर लगाकर सील करने के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आपको बतादें कि करोना पॉजिटिव रमई का भाई जो दिल्ली में निजी वाहन लेकर चलाते था बीते 26 अप्रैल को मास्क की डिलीवरी करने के लिए दोनों भाई दिल्ली से आसाम के लिए निकले ,रास्ते में गीडा के पास बड़ा भाई अपने वाहन से गांव जाने के लिए उतर गया।

Advertisement

जहां से गोरखपुर का रहने वाला उसका एक रिश्तेदार अपने निजी वाहन से देर रात में रतनपुरवा उसके गांव छोड़ कर चला गया दूसरे दिन जब इस बात की जानकारी ग्रामप्रधान सहित अन्य लोगों को जानकारी हुई तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक में कोरोना का लक्षण दिखने पर उसे जिले के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया और नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया।

देर रात उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया । और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने पनियरा पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया ।और गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया ।और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ।

आज दिन बृहस्पतिवार को मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर व डीआईजी राजेश बिमोदक रतनपुरवा गांव पहुंचे

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के और पनियरा पुलिस उपस्थित रही।