CO गोरखनाथ ने योगी के सामने मत्था टेका तो सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई
खाकी वर्दी पहने हुए एक पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया तो लोगों की आलोचनाओं से घिर गया। मामला शुक्रवार (27 जनवरी) का है। सीएम योगी आदित्यनाथ परमपरानुसार हर वर्ष की तरह इस बार भी गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर अपने गुरु और शिष्यों से मिलने आये थे। यूपी के सीएम होते हुए भी योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर महंत बने हुए हैं और मठ की परंपराओं को निभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। मठ में जब योगी के शिष्यों ने उनका आशीर्वाद लिया तो गोरखनाथ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण सिंह भी शिष्यों की कतार में लग गए।
बारी आने पर CO साहब ने सीएम योगी की चरण वंदना की और आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने भी पुलिस अधिकारी के माथे पर तिलक लगाया और आशीर्वाद दिया।
वर्दी में सीओ के द्वारा इस तरह गुरु भक्ति दिखाए जाने से आलोचना होने लगी। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस अधिकारी ने कानून का मजाक बनाया है।