Home न्यूज़ सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द, भूमि पूजन की तैयारियों का लेने...

सीएम योगी का अयोध्या दौरा रद्द, भूमि पूजन की तैयारियों का लेने वाले थे जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को अयोध्या के लिए प्रस्तावित दौरा रद्द हो गया है।

मुख्यमंत्री अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे। हालांकि यह दौरा किस वजह से कैंसिल हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

बहरहाल, सीएम योगी 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए होने जा रही भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेने वाले थे।

बताया जा रहा था कि सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देश देने वाले थे।

कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जहां-जहां कार्यक्रम है हर उस जगह की तैयारियों को देखने सीएम योगी आदित्यनाथ खुद जाएंगे।

वहीं हनुमानगढ़ी में रविवार को पूजा का कार्यक्रम था जिसे स्थगित कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रकाश तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते इस पूजा कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। अब 4 अगस्त को पूजा होगी।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले रामनगरी को सजाने का काम किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में करीब 200 लोग शामिल होंगे।

वहीं अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन तमाम प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।

प्राथमिकता में कोरोना वायरस से संबंधित प्रोटोकॉल भी है, जिस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तमाम एजेंसियों की बैठक भी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

Exit mobile version