Home न्यूज़ सीएम योगी ने PM आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन...

सीएम योगी ने PM आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन 2409 करोड़ रुपए किया ट्रांसफर

गोरखपुर। शहर में खुद के आशियाने का सपना संजोने वाले जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक बड़ी सौगात दी। गोरखपुर के सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए उन्होंने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों के खातों में 2409 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन भेजी।

इस योजना में गोरखपुर के 10 लाभार्थियों को स्वयं मकान का चाभी दिया। इस मौके पर नगर विकास मंत्री अशतोष टंडन, महापौर सीताराम जयसवाल, राज्य सभा संसद जय प्रकाश निषाद, नगर विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, शीतल प्रसाद पांडेय, विपिन कुमार सिंह महेन्द्र पाल सिंह, संगीता यादव, मण्डलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल, डूडा पीओ विकास कुमार सिंह, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version