BRD में सीएम योगी ने 300 बेड का किया उद्घाटन तो सपाइयों ने बांटा मिठाई, पुलिस ने भांजी लाठियां

802

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 300 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया है। यह लोकार्पण विवादों में आ गया है।

Advertisement

लोकार्पण के करीब सात घंटे बाद जिलाध्यक्ष नगीना साहनी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज पहुंचे सैकड़ों सपाइयों ने अस्पताल को सपा सरकार की उपलब्धि बताते हुए और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए मिठाई बांटना शुरू कर दिया।

इसके बाद कार्यकर्ता नारा लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में घुसने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनपर जमकर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में कई सपाई घायल हो गए हैं।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में सपा नेता राहुल गुप्ता ने बताया कि सपा सरकार में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में इंसेफलाइटिस से पीड़ित बच्चों के इलाज हेतु शुरू कराए गए 500 बेड के बाल चिकित्सा संस्थान जिसका अधिकतम काम सपा सरकार में ही हो गया था।

उस 500 बेड के बाल चिकित्सा संस्थान में से हीं कोविड मरीजों के लिए परिवर्तित हुए 300 बेड के कोविड वार्ड का सीएम योगी आदित्यनाथ उद्घाटन किया हैं।

राहुल गुप्ता ने बताया कि आज सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेडिकल कॉलेज गेट पर जनता में मिठाई बांटने गये पार्टी नेता और कार्यकर्ता पर सरकार के इशारे पर वहाँ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें पार्टी के नेताओं को गंभीर चोटें आई है।

वहीं जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि सीएम सपा सरकार के कार्य का फीता काटकर श्रेय लेने को अपनी उपलब्धि मांग रहे हैं, लगता है सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा कार्यकाल सपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा शुरू कराये गये कार्यों का फीता काटने में ही बीतेगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, राहुल गुप्ता, अखिलेश यादव, जियाउल इस्लाम, प्रहलाद यादव, रजनीश यादव, विजय बहादुर यादव, अमरेन्द्र निषाद, मुन्नी लाल यादव, जयप्रकाश यादव, जितेंद्र सिंह, राघवेंद्र तिवारी राजू, मनोज यादव, अशोक यादव, सुनील सिंह, राहुल यादव, एहतेशाम खान, बिंदा देवी शब्बीर कुरैशी संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।