सीएम योगी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री का कल कुशीनगर दौरा, एयरपोर्ट निर्माण कार्य का लेंगे जायजा

988

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया और जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisement

जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। इंटरनेशनल मानकों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने का काम शुरू कर दिया है।

इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दोपहर तीन बजे कसया हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। जहां वह कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे।

तैयारियों से संबंधित समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत एयरपोर्ट से संबंधित कई वरिष्ठ अफसर भी आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

आपको बता दें पिछले दिनों गोरखपुर आए मुख्यमंत्री ने 30 सितंबर तक सभी कार्य पूर्ण करा लेने का अफसरों को निर्देश दिया था। जिसके बाद रविवार को मुख्यमंत्री व केंद्रीय उड्डयन मंत्री एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आ रहे हैं।

यहां एक समीक्षा बैठक भी होगी जिसमें अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी के अलावा शेष कार्यों को 30 सितम्बर तक पूरा कराने की रणनीति पर चर्चा होगी।

जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना दी गई है। शनिवार को एयरपोर्ट पर स्टेट प्लेन उतारकर तैयारियों को परखा गया।

कुशीनगर एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देते हुए यहां से जल्दी उड़ान शुरू कराने की बात कही थी। इसके बाद एयरपोर्ट निर्माण के कार्य में तेजी आ गई है।