CM योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, असुरन रोड पर जिनके घर-दुकान टूटे उनको जल्द मिले मुआवजा..

679

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले दिनों गोरखपुर के असुरन से लेकर मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन के बीच में आने वाले तमाम दुकानों और घरों को अतिक्रमण के अंतर्गत तोड़ा गया था। जिसको लेकर वहां के लोगों में काफी आक्रोश भी था। लोगों का कहना था कि सरकार हमे इसका मुआवजा दे। स्थानीय नागरिकों ने मुआवजे की रकम को लेकर अफसरों के दर पर कई बार गुहार की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री के समक्ष स्थानीय लोगों ने मुआवजे को लेकर मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को मुआवजे का प्रस्ताव बनाने को निर्देशित किया था। अब असुरन-मेडिकल कॉलेज फोरलेन पर मुख्यमंत्री के पहल पर 300 से अधिक लोगों को मुआवजे का रास्ता साफ हो गया है। राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी की टीम ने उन लोगों को मुआवजे को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिनकी जमीनें ली जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि एक-दो दिन में मुआवजे का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है कि लोगों को सर्किल रेट के दोगुने के करीब मुआवजा मिलेगा। असुरन से मेडिकल रोड पर सर्किल रेट 35 हजार से 40 हजार वर्ग मीटर के बीच है।