CM सिटी में चल रहा है नकल का बड़ा कारोबार डयूटी में लगे अधिकारी भी है जिम्मेदार।

624

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

गोरखपुर। उरूवा थाना अंतर्गत राजकली इंटर कॉलेज उरुवा बाजार में स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर एक बड़ा नक़ल का रैकेट पकड़ा है।

क्षेत्राधिकारी खजनी चारू निगम ने आज पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पत्रकारों से बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि स्कूल के प्रबंधक के आवास पर ही उनका खुद का मेडिकल स्टोर है वहीं पर कापी लिखी जा रही थी।
जब पुलिस ने उस स्थान को चिन्हित कर दबिस डाला तो लिखी हुई कॉपी व साल्वर भी पकड़े गए।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त
भारत भूषण सिंह प्रधानाचार्य
पंकज सिंह केंद्र व्यवस्थापक
सुभाष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

वही अभियुक्त केंद्र व्यवस्थापक पंकज सिंह ने मीडिया को बताया कि स्ट्रांगरूम में कैमरे भी नहीं लगे थे जब मीडिया ने उनसे विद्यालय में कैमरा की संख्या के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कोई निश्चित् संख्या नहीं बता पाए केंद्र व्यवस्थापक के द्वारा विद्यालय के केंद्र के बारे में जानकारी ना होना हैरान करने वाला था।

हालांकि एक अन्य अभियुक्त ने मीडिया को बताया कि विद्यालय पर प्रतिदिन B.D.O एक घंटे आ कर बैठते थे वही एक लेखपाल की ड्यूटी भी इसी में लगी थी उन्होंने मीडिया को बताया कि लेखपाल के मिलीभगत से यह सारा रैकेट संचालित हो रहा था।
एक तरफ जहां आरोपी लेखपाल को भी पूरी घटना का जिम्मेदार बता रहा है वही पुलिस लेखपाल के मामले में कुछ बोलने को तैयार नही है।