यूपी बोर्ड के छात्रों की यहां चलेगी क्लास, नहीं रुकेगी पढ़ाई
लखनऊ। यूपी बोर्ड स्कूलों में व्हाटसएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए दीक्षा पोर्टल व माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध कंटेंट व वीडियो को पहले डाउनलोड करना होगा।
पढ़ाई के तरीके व अन्य निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई 20 अप्रैल से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके लिए सबसे पहले डीआईओएस के साथ सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें सब तय करेंगे कि लॉकडाउन के दौरान कितना पाठ्यक्रम पूरा करना है।