आतंकियों से चंद कदम दूर थे बांग्लादेशी खिलाडी, बाल बाल बचे

371

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित एक मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खैर ये रही, कि इस हमले में बांग्लादेश की पूरी क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई.

Advertisement

दरअसल, बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है. शुक्रवार को बांग्लादेश की टीम जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में दाखिल होने ही वाली थी, कि पूरा परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. समय रहते ही पूरी टीम उल्टे पांव बस में लौट आई. इस हमले को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी सदमे में हैं. हमले की वजह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था. जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में दाखिल होने ही वाली थी. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा- ‘पूरी टीम सुरक्षित है, लेकिन वे सदमे में हैं. हमने टीम से होटल में रहने को कहा है.’

— Mushfiqur Rahim (@mushfiqur15) March 15, 2019

रद्द किया गया तीसरा टेस्ट
हमले के कारण न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द कर दिया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया.