आतंकियों से चंद कदम दूर थे बांग्लादेशी खिलाडी, बाल बाल बचे
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित एक मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खैर ये रही, कि इस हमले में बांग्लादेश की पूरी क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई.
दरअसल, बांग्लादेश की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है. शुक्रवार को बांग्लादेश की टीम जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में दाखिल होने ही वाली थी, कि पूरा परिसर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. समय रहते ही पूरी टीम उल्टे पांव बस में लौट आई. इस हमले को लेकर टीम के सभी खिलाड़ी सदमे में हैं. हमले की वजह से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने बताया कि पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था. जब गोलीबारी हुई, तब टीम मस्जिद में दाखिल होने ही वाली थी. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी से कहा- ‘पूरी टीम सुरक्षित है, लेकिन वे सदमे में हैं. हमने टीम से होटल में रहने को कहा है.’
Alhamdulillah Allah save us today while shooting in Christchurch in the mosque…we r extremely lucky…never want to see this things happen again….pray for us