ब्रिटेन से ओडिशा पहुँचा बच्चा पाया गया कोरोना पॉजिटिव, नए स्ट्रेन की जांच जारी

412

देश में एक तरफ जहां कोरोना वैक्सीन का इंतजार है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना के नए स्ट्रेन की दहशत भी बरकरार है. ब्रिटेन से ओडिशा आया बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है. भुवनेश्वर नगर निगम ने जानकारी दी कि वो 18 दिसंबर को ओडिशा आया था.

Advertisement

जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीएमसी के मुताबिक नए स्ट्रेन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

दरअसल, ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से अधिक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. संक्रमित के परिजनों का भी कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.

इस बीच भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से 1 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अब हालात में काफी तेजी से सुधार हो रहा है.