गोरखपुर। मुख्यमंत्री के साथ ही कुलपति प्रो. राजेश सिंह, आरएसएस गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष, पृथ्वीराज सिंह व डॉ. संजीत भी रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। आरएसएस के एक पदाधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के आने की सहमति मिल चुकी है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को आरएसएस के गुरु दक्षिणा समारोह में हिस्सा लेंगे।
इसका आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन सभागार में शाम 4.30 बजे से होगा।
समारोह में गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक हिस्सा लेंगे।