राजनीतिक पहचान के लिए एकजुट हो चौरसिया समाज: शिवशरण चौरसिया
सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की परिचयात्मक बैठक सोमवार को माघ मेला परिसर स्थित स्वर्गीय बृजभूषण तिवारी सभागार में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष शिवशरण चौरसिया ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीत चौरसिया ने कहा कि जिले में चौरसिया समाज की कुल जनसंख्या ढाई लाख से अधिक है, जिनमें 1 लाख 80 हजार मतदाता हैं। बावजूद इसके हमारी राजनीतिक पहचान नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने ताकत को पहचाने, संगठित हों और संगठन को मजबूत करें।
जिलाध्यक्ष शिवशरण चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज सदैव ही समाज व देश हित में कार्य करता चला आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने समाज के लोगो से एकजुटता बनाये रखने की अपील की।