गोरखपुर के चंदन बने क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स के मुख्य कोच, यूसुफ पठान ने दी जिम्मेदारी
गोरखपुर। क्रिकेटर यूसुफ पठान की उपस्थिति में शनिवार को लखनऊ मलिहाबाद में क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स (कैप) ने अपने नए केंद्र की शुरुआत की जिसमें गोरखपुर के चंदन सरोज को मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई।
Advertisement
चंदन इससे पहले अंतर विद्यालीय क्रिकेट के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। वर्ष 2021 में एल एन आई पी (लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय) ग्वालियर से एनआईएस भी कर चुके हैं।
चंदन की प्रारंभिक शिक्षा जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर तथा गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ से हुई है। चंदन गोरखपुर विश्वविद्यालय इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।