मानसून आने से पहले ही बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

458

उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून से पहले ही बारिश होने लगेगी। प्रदेश में 14-15 जून तक मानसून के सक्रिय होने की संभावना के बीच में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश का अलर्ट है।

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र का असर उत्तर प्रदेश पर भी होगा। इसी कारण इस बार मॉनसून से पहले ही उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में दस और 11 जून को सबसे पहले पूर्वांचल के जिलों में बारिश होगी। पूर्वांचल के जिलों में 11 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी।

इसके साथ 12 जून तक तो पूर्वांचल से लेकर मध्य यूपी तक के जिले मानसूनी बारिश से सराबोर हो जाएंगे। लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो हर वर्ष 20 जून के आसपास मानसून दस्तक देता है. लेकिन, इस बार बदले हालात में इसका आगमन पहले हो रहा है।

11 व 12 जून को पूर्वांचल के इन जिलों में होगी बारिश