अपनी मंगेतर से अकेले में मिल रहे युवक का ‛शांतिभंग’ के आरोप में चालान

423

गोरखपुर। अपनी मंगेतर के साथ कार में एकांत में समय बिता रहे युवक का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है। हलांकि सिटी मजिस्‍ट्रेट की कोर्ट से उसे जमानत मिल गई।

Advertisement

पकड़े जाने के बाद युवती को घर भेज दिया गया था। मामला गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र का है।

कार में मंगेतर के साथ, दोस्‍त कर रहे थे निगरानी
शुक्रवार की रात पुलिस ने फोरलेन पर गश्‍त के दौरान ढाबा किनारे खड़ी कार में युवक व युवती को कार में कथित तौर पर गलत हरकत करते पुलिस ने पकड़ा था।

कार के पास खड़े होकर दो युवक इनकी निगरानी कर रहे थे। कार समेत सबको पकड़कर पुलिस थाने ले आयी।

छानबीन करने पर पता चला कि युवती कुशीनगर जिले के अहिरौली क्षेत्र की रहने वाली है। खोराबार के रायगंज युवक से फोन पर उसकी बातचीत होती थी।

युवक के बुलाने पर वह शुक्रवार की शाम मिलने आयी थी। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की रात में ही युवती को छोड़ दिया गया था।