चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने सांसद से मिलकर किया बाईपास निर्माण की मांग..

560

महराजगंज। सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने मंगलवार को नौतनवा स्थित पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर सांसद पंकज चौधरी से मुलाकात कर सोनौली नगर पंचायत के विकास हेतु ब्यापक चर्चा किया और विशेष तौर पर सोनौली बाज़ार को उजड़ने से बचाने एवं स्थानीय सोनौली नगरवासियों तथा पर्यटकों के लिए जाम की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग किया।

Advertisement

सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि महराजगंज में जो शहर उजड़ा उसकी पुनरावृत्ति सोनौली में ना हो। क्योकि महराजगंज में कोई विकल्प नही था। परन्तु सोनौली में है। इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधियों की जिमेदारी बनती है कि समय रहते सजग होकर शासन को गंभीरता पूर्वक सही तथ्यों से अवगत कराते हुए बाईपास निर्माण के लिए प्रयास करें।

इस अवसर पर सभासद बेचन प्रसाद प्रदीप नायक अमीर आलम व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह रामानंद रौनियार अशर्फीलाल पप्पू सिंह अष्टभुजा मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।।