परतावल। उत्तर प्रदेश सरकार ने जहाँ एक तरफ सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कोई भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने पर रोक लगाते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पस्ट निर्देश जारी किया है।
Advertisement
वहीं महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा मुंशी के ग्राम प्रधान और सिकरेट्री की मिलीभगत से मनमानी तरीके से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
परतावल ब्लाक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनवाने के लिये शासन से धन आया है।
लेकिन ग्राम सभा के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के प्रांगण में कोई भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान नही कराएंगे यह आदेश किसी और ने नही बल्कि सरकार ने जारी किया है।
इसके बाद भी ग्राम पंचायत सिसवा मुंशी में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मनमानी तरीके से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
यह मामला जैसे ही जिले के आला अधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के पास पहुँचा उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्य को बंद करने का निर्देश दिया और इसकी जांच के आदेश भी जारी कर दिये।
इस मामले में परतावल ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार ने अपना अजीबोगरीब बयान दिया है उनका कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में कोई सार्वजनिक निर्माण न कराया जाय।
यह आदेश बाद में जारी हुआ है जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
इसकी खबर भी अखबार में जिस दिन कार्य शुरू हुआ उसके ठीक दूसरे दिन छपी थी फिर भी इसकी परवाह किये बिना ही ग्राम प्रधान और सिकरेट्री ने मनमानी करते हुए निर्माण कार्य शुरू रखा।
लेकिन जैसे ही यह मामला सीडीओ महराजगंज के पास गया सचिव के हाथ पांव फूल गये और उन्होंने अपनी बात पलट गये।
इस संबंध में सीडीओ पवन अग्रवाल से पूछे जाने पर बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा मुंशी में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की जानकारी मिलते ही कार्य को रोक दिया गया है और खण्ड विकास अधिकारी परतावल को जाच करने के लिए निर्देशित किया गया है।