सिसवा मुंशी में मनमानी तरीके से बन रहे सार्वजनिक शौचालय को सीडीओ ने रोका

543

परतावल। उत्तर प्रदेश सरकार ने जहाँ एक तरफ सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कोई भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने पर रोक लगाते हुए सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पस्ट निर्देश जारी किया है।

Advertisement

वहीं महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवा मुंशी के ग्राम प्रधान और सिकरेट्री की मिलीभगत से मनमानी तरीके से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

परतावल ब्लाक के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय बनवाने के लिये शासन से धन आया है।

लेकिन ग्राम सभा के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों के प्रांगण में कोई भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ग्राम प्रधान नही कराएंगे यह आदेश किसी और ने नही बल्कि सरकार ने जारी किया है।

इसके बाद भी ग्राम पंचायत सिसवा मुंशी में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मनमानी तरीके से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।

यह मामला जैसे ही जिले के आला अधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल के पास पहुँचा उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्य को बंद करने का निर्देश दिया और इसकी जांच के आदेश भी जारी कर दिये।