CBSE की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 28 लाख स्टूडेंट दे रहे एग्जाम
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल) की 10-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं. इन परीक्षाओं में इस बार देश भर के 28 लाख से ज़्यादा बच्चे बैठ रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक इस मर्तबा 10वीं की परीक्षा के लिए 16,38,428 और 12वीं के इम्तहान के लिए 11,86,306 बच्चों ने पंजीकरण कराया है. देश में 10वीं की परीक्षा के लिए 4,453 और विदेश में 78 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसी तरह 12वीं के परीक्षा के लिए देश में 4,138 और विदेश में 71 केंद्र स्थापित किए गए हैं. सीबीएसई के अनुसार इस बार 10वीं की परीक्षा में 4,510 और 12वीं में 1,846 दिव्यांग बच्चे भी बैठ रहे हैं.
सीबीएसई ने परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को विशेष सुविधाएं भी दी हैं. जैसे- परीक्षा के समय अचानक बीमार पड़ गए बच्चों को उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए एक सहयोगी साथ लाने की इजाज़त होगी. लेकिन ऐसे बच्चों को बीमारी के संबंध में कम से कम असिस्टेंट सर्जन स्तर के अधिकारी का प्रमाण पत्र पेश करना होगा. परीक्षा के समय किसी दुर्घटना के शिकार बच्चों को भी ऐसे ही प्रमाण पत्र के आधार पर इसी तरह की सुविधा मिलेगी.