उन्नाव रेप केस में तत्कालीन DM, और 2 SP को सीबीआई ने माना दोषी

435

उन्नाव। उन्नाव के चर्चित कुलदीप सिंह सेंगर रेप केस में बड़ा मोड़ आया है। पूरे मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में जिले के तत्कालीन बड़े अफसरों को दोषी माना है।

Advertisement
कुलदीप सिंह सेंगर (फ़ाइल तस्वीर – PTI)

उन्नाव रेप केस की जांच कर रही सीबीआई ने तत्कालीन डीएम समेत दो आईपीएस और एक पीपीएस को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।

सीबीआई ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है उनमें तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, दो पूर्व एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं।

इसके अलावा तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

बता दें 24 जनवरी से 26 अक्टूबर तक अदिति सिंह उन्नाव की डीएम रही थीं। 2 फरवरी 2016 से 26 अक्टूबर 2017 तक नेहा पांडे एसपी रहीं। 27 अक्टूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक पुष्पांजलि सिंह एसपी रहीं।

अदिति फिलहाल हापुड़ की डीएम हैं। पुष्पांजलि सिंह एसपी (रेलवे गोरखपुर) हैं। नेहा पांडे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आईबी में हैं। अष्टभुजा सिंह पीएससी फतेहपुर में कमांडेंट हैं।