महाराजगंज में चार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज
रिपोर्ट: शेषमणि पांडेय, महाराजगंज। महाराजगंज जिले में बेसिक शिक्षा विभाग बर्खास्त हो चुके फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। बीते तीन दिन के अन्दर चार शिक्षकों के खिलाफ सदर कोतवाली, पनियरा व घुघली थाने में केस दर्ज हो चुका है। इसमें से दो शिक्षक पनियरा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात थे। आपको बताते कि बीते तीन साल के अंदर फर्जीवाड़ा के आरोप में दो दर्जन से अधिक शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं । बीएसए जगदीश शुक्ल के निर्देश मिलने पर पनियरा के बीईओ ने प्रा0 वि0 बेलटिकरा के प्रधानाध्यापक रोहित चौहान व शेरा अली सहायक अध्यापक प्रा0 वि0 अनन्तपुर कुशहिया के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति लेने के आरोप में केस दर्ज कराया है ।
जांच में पता चला कि शेरा अली ने जो सी – टीईटी का नियुक्ति में सर्टिफिकेट लगाया है वह सर्टिफिकेट कल्पना नाम की महिला के नाम से निर्गत है । प्रा0 वि0 बेलटिकरा के प्रधानाध्यापक रोहित चौहान भी प्रीति भट्ट नाम की महिला की टीईटी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे थे ।
थानाध्यक्ष पनियरा दिलीप शुक्ल ने बताया कि बीईओ की तहरीर पर पनियरा के दोनों शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं बीईओ घुघली ने बताया कि घुघली क्षेत्र के पूर्व मा0 वि0 परसिया में तैनात शिक्षक शैलेष कुमार त्रिपाठी के खिलाफ बर्खास्तगी के बाद केस दर्ज कराया गया है । इनके टीईटी सर्टिफिकेट का जो अनुक्रमांक है उसी अनुक्रमांक से अनिल कुमार यादव का टीईटी सर्टिफिकेट जारी है । बर्खास्त शिक्षक शैलेश कुमार त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कराया जा चुका है।