सावधान! अगर बिना मास्क के बाहर निकले तो 500₹ का जुर्माना, हो सकती है जेल

415

लखनऊ। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार लोगों स्व एहतियात बताने की अपील लार रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद आमजन इसका पालन नहीं कर रहे, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए योगी सरकार अब सख्ती करने जा रही है।

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर हाल में लोगों को मास्क लगवाने के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने का निर्देश दिया हैं। यह रकम अब पांच सौ रुपये होगी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में टीम-11 के साथ कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए आम जनता द्वारा अपेक्षा के अनुसार मास्क न लगाए जाने पर चिंता जताई।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों को कैसे भी ‘दो गज की दूरी, मास्क जरूरी’ के प्रति जागरूक किया जाए। लिए उन्होंने सख्ती अपनाने के निर्देश दिए।

साथ ही मास्क न लगाने पर चालान की राशि सौ रुपये से पांच गुना बढ़ाकर पांच सौ रुपये करने को भी कहा। स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में निर्देश जारी करने को कहा गया।

चूंकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना बढ़ने के बाद से कुछ सुधार नजर आ रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि मास्क लगाने की आदत भी इसी तरह पड़ेगी।