हाथरस की घटना को लेकर सामाजिक संगठनों का कैंडिल मार्च, मांगा रेप पीड़िता के लिए न्याय

652

गोरखपुर। आज दिनांक 29 सितंबर 2020 को गोरखपुर के अंबेडकर चौक पर सामाजिक संगठनों द्वारा हाथरस की घटना को लेकर रेप पीड़िता को न्याय दिलाने व दोषियों को सजा दिलाने के लिए मांग किया गया तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता राज कुमार ने आरोप लगाय कि आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत में उत्तर प्रदेश बलात्कार व महिला उत्पीड़न के मामले में प्रथम स्थान पर है।

ऐसी घटनाओं के साथ साथ अन्य घटनाओं का भी बोलबाला है। इसके बावजूद प्रदेश के मुखिया उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कहते हैं।

हाथरस की घटना क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया है। घटना को सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ देना तथा जीव को काट देना यह दर्शाता है कि अपराधियों के अंदर कानून का कोई डर नहीं था।

उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही व भ्रष्ट व्यवस्था के कारण पीड़िता की मौत हुई है। अगर सही समय पर सही उपचार मिल गया होता तो आज पीड़िता हम सबके बीच में होती।

उन्होंने सरकार से आग्रह है कि अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने का प्रयास करें।