कैबिनेट मंत्री का भाई जुआ खेलते गिरफ्तार

503

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी का भाई कृष्ण गोपाल गुप्ता उर्फ बच्चा जुआ खेलते पकड़ा गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को 12 लोगों के साथ उसे जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 1.80 लाख रुपए नगद, मोबाइल, तमंचा, कारतूस व बम बरामद किया।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने बताया- क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कृष्ण गोपाल गुप्ता कोतवाली इलाके के बहादुरगंज में स्थित अपने घर पर जुआ खेल रहा हैं। पुलिस की कार्रवाई में वहां से कृष्ण गोपाल समेत 12 लोग पकड़े गए। कृष्ण गोपाल गुप्ता पर इससे पहले भी धोखाधड़ी समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।