CAA लोगों के हित के लिए है: शशांक शेखर
नागरिक संशोधन बिल पास होने के बाद यह कानून बन गया है लेकिन अब इस कानून के खिलाफ पूरे देश में विपक्ष सहित तमाम छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बिल के समर्थन में गोरखपुर लाइव से बातचीत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि इस कानून के खिलाफ वही लोग विरोध कर रहे हैं जिनको गंदी राजनीति करनी है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू सताए जा रहे हैं वह कहां जाएंगे? भारत का इतिहास रहा है वह हमेशा गरीब शोषित सताए लोगों को जगह दिया है। शशांक ने कहा इस कानून से उन लोगों को लाभ होगा जिनको इन देशों में सताया जा रहा थे और वो भारत का ओर देख रहे थे।
देश में एक मजबूत सरकार है। जब विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा था तो वह छात्रों को भड़का कर आगे यह लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन जनता समझदार है उन्हें सब पता है।