CAA पर विश्वास हासिल करने के लिए गोरखपुर में लोगों से मिलेंगे सीएम योगी..
गोरखपुर।
CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए आज गोरखपुर में कुछ बुद्धिजीवी लोगों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से इसपर चलाए जा रहे घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर से प्रदेश के अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री शनिवार की शाम गोरखपुर पहुंच गए। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों से मुलाकात की।
पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ रविवार की सुबह साढ़े 10 बजे करेंगे। सबसे पहले वह गोरखनाथ क्षेत्र में रहने वाले चौधरी कैफुलवरा से मिलेंगे।