गोरखपुर में E-Kart से जुड़कर कमा सकते हैं हजारों रुपये और बंपर ईनाम जीतने का मौका
गोरखपुर। गोरखपुर और आसपास के रहने वाले तमाम युवाओं और युवतियों के लिए इ-कार्ट सुनहरा मौका लेकर आया है। इ-कार्ट से जुड़कर आप मात्र दो महीने में 70 से 90 हजार रुपये कमा सकते हैं साथ ही तमाम उपहार भी जीत सकते हैं जिसमें बुलेट भी शामिल है।
Advertisement
गोरखपुर के कई हिस्सों में युवाओं और युवतियों की जरूरत है जो इ-कार्ट के ग्राहकों को सामान डिलीवर कर सकें। इसके लिए उन युवा और युवतियों का चयन किया जाएगा जिसके पास दो पहिया वाहन हो। अधिक जानकारी के लिए 8687088777 पर संपर्क करें।