14000 फीट की ऊँचाई पर चढ़ाई कर फिर देश और गोरखपुर का नाम रोशन करेंगे नीतीश..
गोरखपुर। गोरखपुर के अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह हिमाचल प्रदेश के माउंट पितालसु पिक 14000 फुट की ऊंचाई की चढ़ाई 24 नवम्बर से शुरू करेंगे और 28 नवंबर को माउंट पितालसु 14000 फिट की ऊँचाई पर भारत का गौरवशाली झंडा फहराने का लक्ष्य रखा है।
इस चढ़ाई के साथ-साथ वह अपने आप को भी उस ऊंचाई पर प्रशिक्षण लेंगे ताकि वह अपने अगले लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय पर्वत के लिए खुद को प्रशिक्षित कर सके।
नीतीश यह चढ़ाई चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज को रोकने के लिए समर्पित किया है नीतीश का मानना है कि बाल मजदूरी को बंद करना बहुत ही आवश्यक है हर बच्चों को पढ़ने का अधिकार हैं भारत में अभी भी नाबालिक बच्चों से काम कराया जाता है दिल्ली की संस्था सहयोग केयर फॉर यू के साथ मिलकर पर्वतारोही नीतीश सिंह इस अभियान को सफल बनायेगे।