बस में ग्रेनेड फटते ही मची भगदड़, खून से लथपथ पड़े रहे लोग

513

पुलवामा हमले को हुए अभी एक महीने भी नहीं हुए थे और आज फिर एक हमला जम्मू में हुआ. आपको बता दें कि आज जम्मू में सवारी बस में तेज धमाका हुआ बताया जा रहा है ये धमाका ग्रेनेड फटने की वजह से हुआ है. धमाका होते ही बस में सवार लोग खून से लथपथ हो गये. मिली सुचना के अनुसार 26 लोग घायल हुए है जिसमें 2 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

Advertisement


धमाका की सुचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जाँच बड़ी फल मंडी है. पुलिस का कहना है कि जब सरकारी बस निकल रही थी तब एक व्यक्ति ने उसके अंदर ग्रेनेड फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान ये धमाका हुआ बस जम्मू के बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी. धमाके के वक्त कई सवारियां बस में ही थी. ब्लास्ट वाली जगह के पास एक बड़ी फल मंडी है.